दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव की काउंटिंग जारी है और अब तक के रुझानों में बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी का दबदबा खत्म होता नजर आ रहा है. दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान आया है.
उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार शुद्ध होने चाहिए. जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. अच्छे गुणों से मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है. मैंने उनसे (केजरीवाल) ये सब कहा था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने शराब पर फोकस किया. वह सत्ताबल से खुश थे.”
‘मैं बार-बार बताता गया…’
अन्ना हजार ने कहा कि विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना, जीवन में त्याग होना… ये गुण अगर उम्मीदवार में है, तो मतदाताओं को विश्वास आता है कि ये हमारे लिए कुछ करने वाले हैं. मैं बार-बार बताता गया लेकिन उनके (केजरीवाल) दिमाग में नहीं आया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजे का दिन है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई थी. 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग चल रही है. राजधानी में 5 फरवरी को वोट डाले गए. कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे.
‘मैं 17 साल का युवक था…’
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अन्ना हजारे ने राजनीति में युवाओं के आने के सवाल पर कहा, “युवा शक्ति हमारी राष्ट्र शक्ति है. ये युवा शक्ति जग जाएगी, तभी ये देश बनेगा. मैं 17 साल का युवक था, मैंने जीवन में तय किया कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, अपने समाज और देश की सेवा करूंगा. जब भी मरूंगा देश की सेवा करते-करते मरूंगा.”
रुझानों में बीजेपी को बढ़त
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतगणना का दिन है. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए हैं. बीजेपी 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि AAP 28 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई है. रुझानों पर अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.