भिलाई: भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में शकुंतला अपार्टमेंट में बड़ा हादसा हो गया. चौथे फ्लोर से लिफ्ट अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनमे दो लोग गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों को शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
भिलाई में लिफ्ट गिरने से कई घायल
घटना शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे के आसपास की है. शकुंतला अपार्टमेंट के 4TH फ्लोर में शिव चौधरी की फैमली रहती है. उनके यहां कुछ लोग बाहर से आए है. परिवार के चार लोग शाम को लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे इसी दौरान लिफ्ट अचानक सीधे पार्किंग में गिर गई. लिफ्ट में मौजदू सभी लोगों को चोटें आई है. 2 लोग को गंभीर चोट लगी है.
साल 2017 में बिल्डर ने लगवाया था लिफ्ट
शकुंतला अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि “साल 2014 में इस अपार्टमेंट का काम जमीन के मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर रिसाली निवासी वकील अहमद ने चालू कराया था. आज की स्थिति में अपार्टमेंट में रहने वाले बहुत से लोगों को फ्लैट हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके अलावा बहुत से लोगों की रजिस्ट्री तक अटकी है.”
अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ” 2017 में बिल्डर ने लिफ्ट लगवाया था. जिसके बाद से किसी प्रकार का मेनेटेंस काम नहीं कराया गया. दो लिफ्ट की जगह एक ही लिफ्ट बनाया गया. इस घटना में संचालक की लापरवाही उजागर हो रही है, लिफ्ट लगाने के समय नियमों का पालन किया गया था या नही इसकी जांच होनी चाहिए. “