यूपी के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में मेयर विनोद अग्रवाल रक्तदान (ब्लड डोनेट) करने के लिए पहुंचे थे. इसके लिए वह सबसे पहले बेड पर लेटे, पास खड़े डॉक्टर ने इंजेक्शन निकाला, कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनानी शुरू की, लेकिन रक्तदान से पहले ही फोटोबाजी पूरी कर मेयर साहब ठहाके लगाते हुए उठ खड़े हुए.
बता दें कि विनोद अग्रवाल बीजेपी से मुरादाबाद नगर निगम के मेयर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर वह पार्टी ऑफिस में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. वहां उन्होंने बेड पर लेटकर रक्तदान की प्रक्रिया को शुरू कराया. डॉक्टरों और मौके पर मौजूद तमाम लोगों को लगा कि मेयर साहब रक्तदान करेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे उनका वीडियो वायरल हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, डॉक्टर ने पहले मेयर विनोद अग्रवाल का बीपी चेक किया, फिर इंजेक्शन निकाल ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया शुरू की, मगर ब्लड डोनेट करने से पहले मेयर हाथ में गेंद पकड़े जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब रहने दीजिए, हम तो ऐसे ही आए हैं. ये कहते हुए वह बेड से उठ गए.
ये मुरादाबाद, यूपी के BJP मेयर विनोद अग्रवाल हैं। PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने गए थे। "विशेष रक्तदान" का ये पूरा Video बारीकी से देखिए और समझिए… pic.twitter.com/iJ2j9M5vRv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 19, 2024
मेयर की सफाई
अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स मेयर साहब की इस ‘एक्टिंग’ पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर रक्तदान नहीं करना था तो इतना ताम-झाम करने की क्या जरूरत थी. फिलहाल, अब इस पूरे मामले में मेयर विनोद अग्रवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए डॉक्टर से पूछा था तो डायबैटिक होने की वजह से डॉक्टर द्वारा मना कर दिया गया था. इसीलिए रक्तदान नहीं हो पाया.
मालूम हो कि 65 वर्षीय विनोद अग्रवाल मुरादाबाद के बड़े नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं. कारोबारी के तौर पर भी उनका नाम है. नगर निगम के चुनाव में जीत दर्ज कर विनोद अग्रवाल तीसरी बार मेयर बने हैं. उनकी पत्नी भी मेयर रह चुकी हैं.