फतेहपुर में आकाशीय बिजली बनी काल : दो मासूमों की मौत, 5 गंभीर रूप से झूलसे

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत मौसम बदलने के साथ-साथ मौसम जनपद में कहर बनकर टूट गया जहां दो परिवारों के चिराग बुझ गए तो वहीं पांच परिवारों के बच्चे जीवन मौत का संघर्ष कर रहे हैं. जनपद में सुबह से हो रही रुक-रुक की बारिश मेघ गर्जना के बीच खागा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के मजरे कोतला निवासी अरविंद, कुलदीप, वंदना,बबलू,श्रवण, श्यामू, सुशील अपने मवेशी ले जाकर खेतों में चरा रहे थे.

Advertisement

अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली चमक उठी और उन बच्चों पर काल बनाकर गिरी. जिससे वहां पर मौजूद कुलदीप तथा अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य पांच बच्चे झुलस गए मासूमों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बबलू, वंदना, श्रवण,श्यामू, सुशील का उपचार स्थानीय सीएससी अस्पताल हथगांव में चल रहा है.

चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पाकर राजस्व टीम नयाब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए मृतक बच्चों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया. मृतक मासूमों के घर मातम पसर गया नयाब तहसीलदार खागा आर्थिक सहायता हेतु देवी आपदा कोष से मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने का आश्वासन दिया तथा न्याब तहसीलदार ने बताया की देवी आपदा कोष की राशि दिलाई जाएगी तथा घायल बच्चों का उपचार कराया जा रहा है.

Advertisements