रायबरेली: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के जरौला गांव में बिजली गिरने से 21 बकरियों की मौत हो गई. वहीं बकरी चरा रही महिला पशुपालक गंभीर रूप से झुलस गई. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर बारिश के कारण एक पेड़ के नीचे गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में चर रही 21 बकरियों की मौत हो गई.
वहीं बकरी चरा रही महिला पशुपालक सुखदेई (50वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने आनन-फानन में सुखदेई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, लोग प्राकृतिक आपदा के चलते डरे हुए हैं.
गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. उधर, तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.