मऊगंज: शुक्रवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज़ गर्जन-चमक के बीच भाठी जंगल क्षेत्र स्थित नगर टोला में एक बड़ा हादसा हो गया. बिजली गिरने की चपेट में आने से घर के बरामदे में बैठी ननद और भाभी गंभीर रूप से झुलस गईं. हादसे के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया और परिजन घबराकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
नगर टोला निवासी 25 वर्षीय कल्पू यादव, पत्नी शिवदयाल यादव और उनकी 17 वर्षीय ननद सीमा यादव, पुत्री प्रहलाद यादव शाम को घर के बरामदे में बैठकर आपस में बातचीत कर रही थीं. तभी अचानक आसमान से तेज़ चमक और गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गईं. अचानक हुए इस हादसे से दोनों चीखने लगीं और पूरे परिवार के लोग घबराकर दौड़े.
परिजनों ने तुरंत घायलों को उठाकर मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. परिवारजन अब भी दहशत में हैं और घटना की याद से सहमे हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में यहां बिजली गिरने की घटनाएं लगातार सामने आती हैं, जिससे लोग हमेशा खौफ़ में रहते हैं. ग्रामीण प्रशासन से लगातार इस तरह की आपदाओं से बचाव के उपाय और जागरूकता कार्यक्रम की मांग कर रहे हैं.