सिमडेगा में एक साथ तीन हॉकी खिलाड़ियों की वज्रपात से मौत हो गई. जिले के कोलिबिरा इलाके में एक हॉकी मैच का आयोजन किया गया था. मैदान में खिलाड़ी पहुंच गए थे. वहीं मैच देखने के लिए वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी.
कोलिबिरा के तुतीकेल पंचायत के जपला आरसी स्कूल के मैदान में खिलाड़ी हॉकी मैच खेलने की तैयारी कर रहे थे. तभी बारिश शुरू हो गई और बिजली कड़ने लगी. खिलाड़ी मैदान में ही खड़े थे और मैच शुरू होने वाली थी. बाकी लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर चले गए.
इसी दौरान बारिश के साथ हॉकी मैदान में आकाशीय बिजली गिर गई. इसकी चपेट में आने से तीन उभरते हॉकी प्लेयर की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. तुरंत सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक साथ तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत से लोगों में शोक की लहर है.
झारखंड के सिमडेगा को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है. यहां से कई नेशनल प्लेयर निकले हैं. इनमें सिल्वानुस डुंगडुंग, ओलंपियन विमल लड़का, समुराई टेटे, सलीमा टेटे जैसे कई बड़े हॉकी प्लेयर शामिल हैं. सभी झारखंड के सिमडेगा जिले के रहने वाले हैं. ऐसे में एक साथ तीन युवा हॉकी खिलाड़ियों की मौत से लोग मर्माहत हैं.