Left Banner
Right Banner

फतेहपुर में आकाशीय बिजली का कहर: दो लोगों की मौत, गांव में छाया मातम

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में मंगलवार दोपहर अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया. तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे से क्षेत्र में मातम का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, जरौली निवासी नीरज उर्फ हृदयराम गुप्ता (55) पुत्र स्व. कल्लू गुप्ता और विपिन रैदास (30) पुत्र हरछठिया रैदास रोज की तरह मंगलवार को जंगल में भैंस चराने गए थे. दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बिगड़ा और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों पास स्थित जूनियर विद्यालय जरौली के नीम के पेड़ के नीचे जा छिपे. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी.

बिजली गिरने से नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक देख परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल ले जाना चाहते थे. एंबुलेंस समय पर न पहुंचने पर परिजनों ने प्राइवेट वाहन से असोथर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नीरज पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था. उसके बड़े भाई किशोरीलाल की कई साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है. परिवार खेती किसानी और मजदूरी कर जीवन यापन करता है. नीरज के दो बेटे हैं– सरवन (25) और छोटू (20) सरवन के एक वर्षीय पुत्र भी है. विपिन दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था. उसका छोटा भाई नीरज (25) है जबकि तीनों बहनों की शादी हो चुकी है. विपिन के परिवार में पत्नी और दो वर्षीय पुत्र है. वह बांदा जिले के खदान संचालकों की कंपनी जय मां काली ट्रेडर्स में ट्रक ड्राइवर था और इसी से परिवार का भरण-पोषण करता था.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एक ही गांव के दो युवकों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisements
Advertisement