मऊगंज: जिले के नईगढ़ी क्षेत्र में मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं. इन घटनाओं में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके अलावा एक मवेशी की भी जान चली गई.
पहली घटना नईगढ़ी थाना अंतर्गत हटवा सेंगर गांव की है, जहां 12 वर्षीय नीरज साकेत अपने घर से कुछ दूर बकरी चराने गया था. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई. नीरज बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. दुर्भाग्यवश, उसी वक्त पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई.
दूसरी घटना नईगढ़ी के वार्ड-12 की है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से मीरा विश्वकर्मा (35) झुलस गईं. परिजन व स्थानीय लोग उन्हें तत्काल नईगढ़ी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है. इसी हादसे में उनके परिवार के रामाधार विश्वकर्मा की एक गाय की भी बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई.
प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने जानकारी दी कि मृतक किशोर नीरज साकेत के शव को कानूनी प्रक्रिया के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी की मॉर्चुरी में रखा गया है. बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली गिरने से हुई मौत पर राहत राशि की मांग की है.