समस्तीपुर में वज्रपात का कहर: खेत में काम कर रहे युवक की गई जान, सरकार ने दिए 4 लाख

समस्तीप: जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिरौना गांव में पिछले दिनों वज्रपात के चपेट में आने से मृत युवक के पीड़ित परिवार को हसनपुर के अंचलाधिकारी हनी गुप्ता ने चार लाख का सौंपा चेक.

बताते चलें कि अंचल कार्यालय हसनपुर में आपदा प्रबंधन विभाग के तहत व्रजपात से हुई मौत के बाद मृतक के पिता को चार लाख रुपए का चेक दिया गया. अहिलवार पंचायत के पिरौना गांव स्थित वार्ड संख्या 2 निवासी राजो महतो के 19 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार की मृत्यु बीते 9 अप्रैल 2025 को वज्रपात से हो गई थी.

अंचलाधिकारी हनी गुप्ता ने मृतक के पिता राजो महतो को चार लाख का चेक सौंपा.इस दौरान अंचलाधिकारी हनी गुप्ता ने बताया है कि गन्ने की खेत पटवन के दौरान व्रजपात से प्रवीन की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया की आपदा से पीड़ित परिवार को चार लाख का चेक दिया गया है. मौके पर राजस्व अधिकारी अमृत राज एवं अन्य अंचल कर्मी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement