सिद्धार्थनगर : (मिश्रौलिया). ज़िले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर प्रकृति का क्रूर प्रकोप देखने को मिला, जब आकाशीय बिजली गिरने से एक 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मिठौवा गांव निवासी मोनू उर्फ गुलाम अली के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे इलाके में तेज़ बारिश हो रही थी. इसी दौरान मोनू पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने खेत की मेड़ काटने गया था. अचानक आसमान से गिरी बिजली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बिजली का झटका इतना जबरदस्त था कि मोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मोनू का शरीर खेत में ही निर्जीव अवस्था में पड़ा मिला.
मोनू अपने पीछे पत्नी के साथ एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है. उसकी असमय मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. गांव में मातम पसरा है और हर आंख नम है.