Left Banner
Right Banner

आकाशीय बिजली का कहर: मऊगंज के भलुहा गांव में महिला झुलसी, समय पर अस्पताल पहुंचाने से बची जान

मऊगंज: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भलुहा गांव में 1 और 2 अक्टूबर की दरमियानी रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब तेज गर्जना और चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया.

घायल महिला की पहचान लोली प्रजापति (35), पति रामसूदन प्रजापति, निवासी भलुहा, थाना शाहपुर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, देर रात लोली प्रजापति अपने घर के बरामदे में बैठी थीं. इसी दौरान मौसम अचानक बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली बरसी, जिसकी सीधी चपेट में आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ीं.

परिजनों ने घबराए बिना तुरंत गंभीर हालत में महिला को सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया. सिविल अस्पताल मऊगंज के बीएमओ डॉ. प्रदुम शुक्ला ने बताया कि महिला को समय रहते अस्पताल लाया गया, इसी वजह से उनकी जान बचाई जा सकी. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात मौसम अचानक बिगड़ गया था. तेज आवाज और चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पूरे गांव में लोग सहम गए और घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. गांव में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलते मौसम और आंधी-तूफान के बीच गांव में भय का माहौल है. ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे हालात में लोगों को जागरूक करने के लिए बिजली गिरने से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए.

Advertisements
Advertisement