आकाशीय बिजली का कहर: खेत में काम कर रहे युवक की मौत, तीन घायल

मध्यप्रदेश : मऊगंज जिले में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब गांव के अजय सोंधिया अपने तीन साथियों के साथ खेत में काम कर रहे थे.

Advertisement

 

शाम के समय मौसम में अचानक बदलाव आया और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए चारों ने पास के एक पेड़ के नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्यवश उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी.बिजली की चपेट में आने से अजय और उनके तीन साथी बुरी तरह झुलस गए.

 

घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल चारों को मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.वहां अजय सोंधिया की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

शाहपुर थाना पुलिस ने बताया कि शव को अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई रविवार को की जाएगी.इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Advertisements