Vayam Bharat

दिल्ली एयरपोर्ट पर बत्ती गुल! अंधेरे में यात्री परेशान, मची अफरा-तफरी; फ्लाइट्स में देरी

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवार को बिजली गुल होन जाने की वजह से कई फ्लाइट की रवानगी में देरी हुई है. बिजली कटौती के वक्त सारा काम ठप पड़ा गया और यात्री और स्टाफ परेशान होते रहे. हालांकि थोड़ी देर बाद बिजली की सप्लाई वापस शुरू की गई जिसके बाद पेडिंग काम शुरू किए गए. बिजली कटौती के दौरान एयरपोर्ट पर चेक इन से लेकर बोर्डिंग तक सभी काम ठप पड़ गए. ऐसे में यात्री काफी परेशान होते रहे.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली की सप्लई दोपहर करीब 2.30 बजे बंद हुई थी. इस दौरान सभी स्कैनर मशीनें बंद हो गईं, सभी सिस्टम बंद हो गए और सेंट्रलाइज एसी भी बंद हो गया. स्कैनिंग मशीनें बंद हो जाने की वजह से एंट्री गेट पर ही लंबी कतारें लग गईं और यात्री गर्मी में परेशान होते रहे. वहीं पूरा सिस्टम बंद हो जाने की वजह से एयरपोर्टकर्मी भी बिजली की सप्लाई चालू होने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए.

फ्लाइट्स में देरी

एयरपोर्ट पर पावर सप्लाई के ठप हो जाने की वजह से कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. इस दौरान यात्री न तो सिक्योरिटी चेकिंग पूरी कर पा रहे थे, न तो चेक इन कर पा रहे थे. जितनी देर तक बिजली ठप रही उतनी देर तक फ्लाइट्स की उड़ानें भी प्रभावित हुए हैं. साथ ही सभी कामों में देरी होने की वजह से अगले कुछ घंटों तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में भी देर होने की संभावना है.

ये सुविधाएं रहीं ठप

एयरपोर्ट पर बिजली ठप होने के कुछ देर बाद वापस सप्लाई शुरू की गई लेकिन तब तक सारा सिस्टम बंद हो गया था. इसके बाद पूरे सिस्टम को रीस्टार्ट होनें में भी काफी देर लग गई. जिसकी वजह से यात्रियों का अच्छा-खासा समय बर्बाद हुआ है. पावर कट के दौरान चेक इन सिस्टम, सुरक्षा जांच के लिए उपयोग किए जाने वाले डोर फ्रेम (मेटल डिटेक्टर), इमीग्रेशन ब्यूरो और एयरोब्रिज के सभी ऑपरेशन पर असर पड़ा.

Advertisements