विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ऐसा लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी याददाश्त कमजोर होने लगी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने राहुल की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
"Unfortunate, not in keeping with friendly ties with US," MEA Spox on leader of opposition Rahul Gandhi's comments that PM Modi is losing memory like Prez Biden pic.twitter.com/70Jj5Z6JGS
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 29, 2024
उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका के बीच बहुआयामी साझेदारी है और यह साझेदारी दोनों पक्षों की वर्षों की दृढ़ता, एकजुटता, आपसी सम्मान और प्रतिबद्धता से निर्मित हुई है. रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम ऐसी रिपोर्ट या टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं और ये अमेरिका के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों के अनुरूप नहीं है, और भारत सरकार का रुख प्रदर्शित नहीं करती.
प्रधानमंत्री मोदी की याददाश्त कमजोर
उन्होंने यह बात अपने वीकली मीडिया ब्रीफिंग में राहुल गांधी की टिप्पणियों पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही. महाराष्ट्र के अमरावती में 16 नवंबर को एक रैली में राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि ऐसा लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी याददाश्त कमजोर होने लगी है.
प्रियंका, राहुल आज वायनाड में
वायनाड से सांसद के रूप में हाल में शपथ लेने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी. यह सांसद के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र का उनका पहला दौरा होगा. प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की और 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया.