सोनम की तरह गोविंद भी ‘बेवफा’, राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा- वो बिजनेसमैन, खेलना उसे बखूबी आता है

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा बयान सामने आया है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विपिन ने नार्को टेस्ट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही है. विपिन ने कहा कि सोनम के परिवार ने अभी तक नहीं माना है की सोनम दोषी है. आए दिन उनके नए-नए बयान सामने आते रहते हैं. गोविंद ने तो अब सोनम से मिलने की भी बात कह दी है. हमारा तो कहना है कि गोविंद को उसका पिंडदान कर देना चाहिए, लेकिन उनकी नजर पर बहन बेगुनाह है.

Advertisement

दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब सोनम के परिवार पर भी सवाल उठने लगे हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा अगर सोनम का पिंडदान करना होता तो उसका परिवार अब तक कर चुका होता. विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार को सब कुछ पता है, लेकिन वह कई बातें छुपा रहे हैं. इसलिए वह सोनम के माता-पिता और भाई गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं. विपिन ने गोविंद पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया और कहा कि गोविंद एक बिजनेसमैन है और जानता है कि कैसे परिवार के साथ खेला जाता है.

राजा के बाई विपिन रघुवंशी ने आशंका जताई कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद ही राज से शादी की होगी. विपिन ने सवाल उठाया कि सोनम के माता-पिता ने अब तक यह क्यों नहीं कहा कि उनकी बेटी गुनहगार है? वहीं अपनी बहन सृष्टि द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने पर भी विपिन ने कहा कि उसे यह कहा गया था की ऐसे वीडियो केस को प्रभावित कर सकते हैं, जो वीडियो उसके द्वारा डाला गया था, उसके लिए उसने माफी मांग ली है.

 

सोनम के परिवार का नार्को टेस्ट हो

विपिन रघुवंंशी ने साफतौर पर कहा कि अब नार्को टेस्ट की मांग को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. एक मंगलसूत्र हमारी तरफ से सोनम को दिया गया था, जबकि दूसरे मंगलसूत्र के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है कि इंदौर आकर सोनम ने राज से शादी की होगी. दूसरा मंगलसूत्र संभवतः राज से शादी का हो और यह काफी अहम सबूत भी है.

सोनम से मिलने शिलांग जाएगा गोविंद

बता दें कि एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा था कि वह सोनम से मिलने शिलांग जाएगा. गोविंद ने कहा कि वह अपनी बहन सोनम से मात्र एक बार मिलना चाहता है. इस एक मुलाकात में वह उससे पूछना चाहता है कि आखिर अपने ही पति राजा रघुवंशी को उसने क्यों मरवा दिया? गोविंद ने कहा कि उसे इन सवालों का जवाब खुद सोनम के मुंह से सुनना है. गाजीपुर में उससे कुछ पूछ नहीं पाया था. अब शिलांग में उससे मिलूंगा तो ये सब पूछूंगा. मैं और मेरा परिवार हमेशा से राजा की फैमिली के साथ खड़े हैं.

Advertisements