Vayam Bharat

‘थ्री इडियट्स’ की तरह डॉक्टर ने मोबाइल से करवाई महिला की डिलीवरी, मिला डबल सरप्राइज

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को भारी बारिश की वजह से परिजन अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे. ऐसे में डॉक्टरों ने वीडियो कॉल के जरिए दाई को डिलीवरी कराने में मदद करते हुए महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई.

Advertisement

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने बॉलीवुड की ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म न देखी हो. इसका एक सीन सबसे ज्यादा फेमस हुआ था. वो था मोना सिंह की डिलीवरी का सीन. करीना कपूर लैपटॉप से आमिर खान को डिलीवरी कैसे करना है, बताती है. फिर मोना सिंह एक प्यारे से बच्चे को जन्म देती हैं. ठीक ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में देखने को मिला. यहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को भारी बारिश की वजह से परिजन अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे.

ऐसे में डॉक्टरों ने वीडियो कॉल के जरिए दाई को डिलीवरी कराने में मदद करते हुए महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई. इस दौरान महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जोरावाड़ी गांव में बाढ़ जैसी स्थिति थी जब रवीना उइके नामक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. उसके परिवार ने उसे जिला अस्पताल ले जाने का फैसला किया, लेकिन सड़क पर जल जमाव के कारण वह उसे अस्पताल नहीं ले जा सके.

उइके की हालत के बारे में जानकारी मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसम के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम गांव भेजी गई, लेकिन सभी मार्ग जलमग्न थे. जब यह लगा कि किसी भी परिस्थिति में टीम का गांव तक पहुंचना असंभव है तो डॉ. सिरसम ने उइके के पति को फोन किया और गांव से एक प्रशिक्षित दाई को उनके घर बुलाने को कहा.

जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

इसके बाद सिरसम ने दाई रेशमा वंशकार को फोन पर दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा ताकि उच्च जोखिम वाली महिला का प्रसव कराया जा सके. दाई ने पूरी लगन से निर्देशों का पालन किया और जुड़वा बच्चों का सुरक्षित जन्म सुनिश्चित किया. जल स्तर कम होने और सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए योग्य होने के बाद महिला और उसके नवजात जुड़वा बच्चों को 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मां और जुड़वां बच्चे स्वस्थ हैं. अधिकारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि 3 इडियट्स में वैक्यूम क्लीनर का उपयोग कर प्रसव कराने वाले इंजीनियरिंग छात्रों के विपरीत, सिवनी में स्थिति थोड़ी वास्तविक थी.

Advertisements