भाषाई लड़ाई, हीरो को सियासत में ले आई… तमिल बनाम कन्नड़ की जंग छेड़ कमल हसन ने पक्की कर ली राज्यसभा सीट

चेन्नई में प्रमोशन फिल्म की हो रही थी. विवाद भाषा की श्रेष्ठता को लेकर हो गया. लेकिन अक्सर जैसा कि होता है. इस बार फोकस में हिंदी नहीं है. फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान कभी हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार रहे कमल हासन ने तमिल भाषा में एक पंक्ति बोली- “उइरे उरावे तमिझे”

Advertisement1

चेन्नई में 24 मई को आयोजित फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में कमल हासन ने अपने भाषण की शुरुआत तमिल वाक्यांश “उइरे उरावे तमिझे” से की, जिसका अर्थ है “मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा है.” इस दौरान मंच पर मौजूद कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘आप कर्नाटक में रहने वाले मेरे परिवार हैं, आप वहां से यहां तक आए हैं, जब मैंने भाषण शुरू किया, तो मैंने कहा कि मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल है. आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से ही पैदा हुई है और इसलिए आप इसका हिस्सा हैं.” कमल हासन के इस बयान को कर्नाटक में कन्नड़ भाषा और संस्कृति के अपमान के रूप में देखा गया, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

कर्नाटक में भड़का आक्रोश

कमल हासन के इस बयान ने कर्नाटक में राजनीतिक रूप से अलग अलग छोर पर मौजूद कांग्रेस और बीजेपी को एक कर दिया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है. बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी ही नहीं है.”

कर्नाटक BJP अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने X पर लिखा, “अपनी मातृभाषा से प्रेम करना चाहिए, लेकिन इसके नाम पर अनादर दिखाना अशिष्ट व्यवहार है. यह अहंकार की पराकाष्ठा है कि कमल हासन, जिन्होंने कन्नड़ सहित कई भारतीय भाषाओं में अभिनय किया, ने कन्नड़ का अपमान किया.” उन्होंने हासन पर कन्नड़ और कन्नड़ लोगों की उदारता को भूलने का आरोप लगाया और बिना शर्त माफी की मांग की. वहीं कई संगठनों ने धमकी दी है कि अगर कमल हासन ने माफी नहीं मांगी तो उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

DMK से राज्यसभा का टिकट

कमल हासन ने हाल के दिनों में भाषा की सियासत को धार दी है. भाषा को लेकर उनका आग्रह जगजाहिर है. DMK के समर्थन से अपने लिए राज्य सभा सीट को कंफर्म करवा चुके कमल हासन ने हाल ही में एक अन्य अवसर पर कहा कि लोगों को “पहले पड़ोसी राज्य की भाषा सीखनी चाहिए. हम हिंदी के बारे में बाद में चिंता कर सकते हैं.”

‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि, “हमारी पहली जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि हमारी भाषा विलुप्त न हो जाए. कल्पना कीजिए कि आपमें यहां आकर यह कहने का साहस है. हम सभी द्रविड़ हैं, मत भूलिए… हम अपना परिवार समर्पित कर देते हैं.

कमल हासन के कन्नड वर्सेज तमिल विवाद से उठी सरगर्मी खत्म हो पाती इससे पहले पहले ही DMK ने हासन को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया. हालांकि ये पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान हुए डील का हिस्सा था. लेकिन DMK द्वारा इसकी घोषणा की टाइमिंग अहम है.

Advertisements
Advertisement