“शराब एटीएम! बलिया में होल में पैसे डालो, बोतल खुद-ब-खुद बाहर!”

 

Advertisement

यूपी : बलिया में आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी देशी शराब के ठेकों पर शराब बेचने का मामला सामने आया हैं.तय समय से पहले दुकान भले ही आप को बन्द मिलेगा लेकिन हर दुकान पर आप को एक होल जरूर मिल जाएगा जिस होल के अंदर पैसा डालिये और शराब बाहर निकल कर आप के हाथ मे आ जाएगा.

 

दरअसल बलिया नगर के कई व्यस्तम इलाकों में देशी शराब के ठेके है। जहां के स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत मिल रही थी कि शराब दुकान संचालको के द्वारा तड़के सुबह से ही न केवल शराब बेची जा रही है बल्कि दुकान के आसपास ही लोग सुबह से शराब पीना शुरू कर देते है नतीजन रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं और स्कूली बच्चों को खासा परेशानी होती है.

 

आप को बता दे कि दुकान खुलने का समय सुबह 10 बजे है और बन्द करने का समय रात्रि 10 बजे है लेकिन बलिया में पुलिस के नाक के नीचे बेखौफ आबकारी नियमों को ताख पर रखकर शराब बेची और खरीदी जा रही हैं। मीडिया के ग्राउंड रिपोर्ट में सरकारी ठेकों पर नियम विरुद्ध शराब बेचने का मामला सही पाया गया.

 



मीडिया ने देशी शराब के तीन दुकानों पर ऑपरेशन देशी शराब चलाया तो चौकाने वली तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी.पहली तस्वीर नगर के भृगु आश्रम मार्ग एनएच 31 की है जहां दुकान के खिड़की पर एक होल मिला और इसी होल से लोग शराब खरीदते और मौके पर ही पीते मिले.इस दुकान की अनुज्ञापि पुष्पा राय है जो सतनी सराय के नाम से संचालित है.वही जब दूसरी देशी शराब के दुकान पर मीडिया पहुंची तो वहां कैमरा देखते ही शराब पीने वाले खिसकते बने और यहां भी दुकान पर एक बड़ा सा होल मिला जिस होल से शराब बेची जा रही थी.

 

 

हैरानी तब हुई जब होल से एक हाथ पैसा लेने के लिए बाहर आया जसकी तस्वीर देख आप भी चौक जाएंगे तय समय से पहले शराब बेचने की बात पूछी गयी तो जवाब भी हैरान करने वाला मिला.आप को बता दे कि ये दुकान गुदरी बाजार के नाम से संचालित हैं और इसके अनुज्ञापी रविन्द्र नाथ राय है.इसके बाद मीडिया देशी शराब की दुकान बेदुआ पहुंचा जो शनिचरी मंदिर बंधे पर मौजूद हैं इस दुकान से चंद दूरी पर बिचला घाट चौकी भी हैं.यहां का जो नजारा कैमरे में कैद हुआ वो न केवल हैरान करने वाला था बल्कि पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहा था.

 

यहां मकान के दूसरे फ्लोर पर दुकान तो बन्द मिला लेकिन मकान के नीचे अंडरग्राउंड एक हाल में खुलेआम देशी शराब बेची और चखने के साथ पिलाई भी जा रही थी.इस फ्लोर में एक डिफ्रिजर दिखा जिसमे बड़ी मात्र में देशी शराब रखकर धड़ल्ले से बेची जा रही थी.

 



मीडिया ने नगर के तीन देशी शराब के ठेकों पर पड़ताल किया और तीनों दुकानों पर तड़के सुबह से धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी.यहां न तो आबकारी का कोई नियम दिखा न जिम्मेदार.एक कहावत है हाथी के दांत दिखाने और खाने का अलग होता है ऐसा ही कुछ इन देशी शराब की दुकानों पर भी देखने को मिला जहां दुकान पर लगे बोर्ड बैनर पर आबकारी का नियम तो दिखा लेकिन धरातल पर कुछ और नियम देखने को मिला.मिला तो हर दुकान पर एक होल मिला जो किसी शराब एटीएम से कम नही था.समय से पहले शराब लेना हैं तो होल में पैसे डालिये शराब बाहर खुद ब खुद बाहर आ आजायेगा.

Advertisements