मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां में स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में चिंताजनक स्थिति सामने आई है। छात्रावास के मेन गेट और परिसर में सैकड़ों शराब और बियर की खाली बोतलें मिली हैं।
यह छात्रावास स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यालय के बगल में स्थित है। इसके सामने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय भी मौजूद हैं। सरकारी कार्यालयों के बीच स्थित इस छात्रावास में शराब की बोतलें मिलने से छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खड़गवां के एसडीएम विजयेंद्र सारथी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे छात्रावास की अधीक्षिका से इस संबंध में बात करेंगे। साथ ही खड़गवां पुलिस को जांच के निर्देश दिए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।