पंजाब से बिहार में हो रही शराब तस्करी, जशपुर पुलिस ने बीच में पकड़ी खेप

पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को जशपुर पुलिस ने सोमवार देर रात पकड़ा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक से कुल 734 कार्टून (6588 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त की गई गाड़ी की कीमत 16 लाख के करीब है.

50 लाख की शराब तस्करी पकड़ी गई: शराब की खेप लेकर जा रहे ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की है. ड्राइवर ने बताया कि उसका नाम हजारीराम है और वो जिला बाड़मेर का रहने वाला है. आरोपी के मुताबिक शराब की खेप को उसे रांची पहुंचाना था. रांची से उस शराब की खेप को बिहार लेकर कोई और ड्राइवर जाता. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

खुफिया जानकारी नाकेबंदी कर पकड़ा गया: एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी. बताया गया था कि जशपुर के रास्ते एक ट्रक में शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने जशपुर के सीमावर्ती इलाके में घेराबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को पकड़ा. ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 50 लाख की शराब बरामद हुई. बरामद शराब पंजाब के चंडीगढ़ से लाई जा रही थी. शराब को बिहार भेजा जाना था.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि यह शराब पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा से निकली थी. शराब को चंडीगढ़, लखनऊ,अंबिकापुर, जशपुर होते हुए झारखंड की राजधानी रांची ले जाना था. शराब से भरी ये ट्रक जहां जहां से होकर गुजरती वहां वहां पर ड्राइवर बदलते जाते. एक ही शख्स की पहचान से वो पकड़ा न जाए इसका तस्करों ने खास ख्याल रखा था. हमने सूचना के बाद ट्रक को पकड़ा है. आगे की कार्रवाई जारी है: शशि मोहन सिंह, एसएसपी, जशपुर

एक ट्रिप के मिलते थे ड्राइवर को 45 हजार: पुलिस के मुताबिक शराब की खेप लेकर निकला ड्राइवर चीमाराम को हिमाचल प्रदेश से रांची तक की ड्राइविंग के लिए 45,000 रुपये का भुगतान किया गया था. इसके बाद ट्रक को आगे बिहार पहुंचाने के लिए दूसरा ड्राइवर तैनात किया जाना था. लेकिन जशपुर में ही इस ट्रक पर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने ट्रक से कई ब्रांडों के शराब जब्त किए हैं. शराब को ट्रक के पीछे एक कार्टून में छिपाकर ले जाया जा रहा था.

अंतरराज्यीय शराब तस्करी पर जशपुर पुलिस की यह अब तक की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इस नेटवर्क में और भी लोग संलिप्त हो सकते हैं. प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं. पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही इसके अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा: शशि मोहन सिंह, एसएसपी, जशपुर

छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम: पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने जब्त ट्रक और शराब को विधिवत सील कर सुरक्षित रखा है.

ऑपरेशन आघात के बावजूद तस्करी की घटनाओं में इजाफा: इसके पूर्व भी फ़रवरी माह में जशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आघात के तहत तीन करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी. पुलिस ने इस मामले में दो ट्रकों समेत 1,574 पेटी में भरी 14,027 लीटर शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Advertisements