बारां शहर में रात 8 बजे के बाद भी अवैध रूप से बिक रही शराब, आबकारी विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

बारां: सरकार की ओर से तय की गई शराब बिक्री की समयसीमा रात 8 बजे की है, लेकिन बारां शहर में यह नियम पूरी तरह ठप होता दिखाई दे रहा है. शहर के कई प्रमुख स्थानों पर 8 बजे के बाद भी धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. हमारी टीम ने जब देर रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति का जायज़ा लिया तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं.

चार मूर्ति चौराहा, अंबेडकर सर्किल, दीनदयाल पार्क, कृषि उपज मंडी गेट के सामने, शाहबाद रोड और अटरू रोड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खुलेआम शराब बेची जा रही थी. इन स्थानों पर न तो पुलिस की कोई गश्त नजर आई, न ही आबकारी विभाग का कोई अधिकारी. सवाल यह उठता है कि जब ये सब कुछ आम जनता को दिख रहा है, तो क्या विभागीय अधिकारी अनजान हैं या फिर सब कुछ मिलीभगत से हो रहा है?

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि देर रात तक चल रही इस अवैध बिक्री से न सिर्फ कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि इससे असामाजिक तत्वों को भी बढ़ावा मिल रहा है. अब जरूरी है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

Advertisements
Advertisement