मध्यप्रदेश: नया जिला मऊगंज इन दिनों शराब माफियाओं के शिकंजे में जकड़ा हुआ है. शाहपुर थाना क्षेत्र से सामने आए ताज़ा वायरल वीडियो ने प्रशासन और कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोपहिया वाहनों पर पेटियों में शराब लादकर गांव-गांव सप्लाई की जा रही है. यह कोई गुपचुप कारोबार नहीं, बल्कि खुलेआम अवैध धंधा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
माफियाओं के नाम आए सामने
स्थानीय लोगों के अनुसार इस पूरे रैकेट के पीछे बबलू मिश्रा और उसका पार्टनर राजू सिंह परिहार का हाथ है. खासकर राजू सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है. ग्रामीणों का आरोप है कि वह हत्या और रेप जैसे जघन्य अपराधों में भी शामिल रहा है. बावजूद इसके कोर्ट के आदेश के बाद भी वह खुलेआम घूम रहा है. यही कारण है कि लोग पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.
देवतालाब से जुड़ा कनेक्शन
सूत्रों का कहना है कि राजू सिंह अपनी देवतालाब स्थित शराब दुकान से ही गांव-गांव पैकारी करवाता है. इसी सप्लाई के चलते लौर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत तक हो चुकी है. इसके बाद भी प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है.
जनता में बढ़ता आक्रोश
ग्रामीणों का आरोप है कि दुकानों के कर्मचारियों को जबरन गांवों में शराब बेचने के लिए दबाव बनाया जाता है. उनका कहना है कि यह जहर युवा पीढ़ी की नसों में उतारा जा रहा है, जिससे भविष्य अंधकारमय हो रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.