अमेठी में एक दिन पहले बीच सड़क हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्यारे के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मछली काटने वाला चाकू और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद और अपनी बेइज्जती से नाराज राम बहादुर ने बीच सड़क राजेश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के पूरे चितई गांव का है जहां गांव का रहने वाला राजेश शुक्रवार की सुबह चाय पीने चौराहे पर गया था जहां से वापस आ रहा था।तभी राम बहादुर मौके पर पहुंचा और राजेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत घाट उतार दिया.
घटना के बाद पुलिस ने राजेश के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी।आज दोपहर की सूचना को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रामबहादुर गांव के बाहर मौजूद है. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने राम बहादुर को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में बताया कि 5 अगस्त को शराब खरीदने व पीने की बात को लेकर राजेश कुमार पुत्र स्व0 जगमोहन से उसका विवाद हुआ था. जिसमें राजेश कुमार ने उसे मारा था, उसके बाद जब वह अपने घर जाने लगा तो राजेश कुमार ने रास्ते में फिर से उसकी मोटरसाइकिल पर ईट से मारते हुये बेइज्जती की थी।उसने शुक्रवार की सुबह राजेश कुमार को चौराहे की तरफ पैदल जाते देखा तो बेइज्जती का बदला लेने के लिये वह घर से मछली काटने वाला चाकू ले आया और अपनी मोटरसाइकिल नं0 यूपी 36 ए 0131 से चितई चौराहा के पास बैठकर राजेश कुमार के वापस आने का इंतजार करने लगा. जब राजेश कुमार वापस आया तो पीछे से जाकर चाकू मार कर वहां से इसी मोटरसाइकिल से भाग गया था. अभियुक्त की निशानदेही पर 01 अदद चाकू आलाकत्ल चितई रोड के किनारे पानी से बरामद किया गया.
बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई. बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है.