“कांग्रेस शासित राज्य में 5 जनवरी तक 24 घंटे शराब बिक्री, नशे में मिले तो पुलिस पहुंचाएगी घर”

कांग्रेस शासित राज्य में 5 जनवरी तक शराब की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। ऐसे में पार्टी के शौक रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है, लेकिन बात अभी खत्म नहीं हुई है। जमकर पीने के बाद आप चलने की स्थिति में नहीं हैं, तो पुलिस आपको हॉटल के रूम तक छोड़कर आएगी।

हम बात हिमाचल प्रदेश की कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में विंटर कार्निवल के आगाज के दौरान पर्यटकों की मौज-मस्ती को ध्यान में रखते हुए ये एलान किया है।

शिमला में रिज मैदान पर मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल विंटर कार्निवल के लिए पूरी तरह से तैयार है। पर्यटक यहां झूम भी जाता है, तो पुलिस को उसको हवालात में बंद नहीं करना है। उसको बड़े प्यार से होटल के कमरे तक छोड़कर आना है।

हमारे देश की संस्कृति रही है कि हम अतिथियों का सम्मान करते हैं। ऐसे में परिवार के साथ झूमने आए लोगों पर किसी भी तरह की कड़ाई नहीं होगी। विंटर कार्निवल के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश आएंगे। इस दौरान होने वाली बर्फबारी से निपटने की भी व्यवस्था कर ली गई है।

24 घंटे खुले रहेंगे ढाबे-रेस्टोरेंट

सीएम ने कहा कि 5 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए जन्नत की तरह होगा। हमने फैसला किया है कि 5 जनवरी तक होटल ढाबे-रेस्टोरेंज 24 घंटे तक खुले रहेंगे। इस फैसले से पर्यटकों को हिमाचल में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मेरे प्यारे युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन पर किसी भी बात को लेकर गुस्सा न करें। वह हमारे मेहमान हैं। उनका हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वागत करना है। अब सीएम सुक्खू का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कब से कब तक विंटर कार्निवल

हिमाचल प्रदेश में विंटर कार्निवल की धूम है। 10 दिवसीय यह आयोजन 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जिसमें स्थानीय लोग भाग लेते हैं।

Advertisements
Advertisement