शराब घोटाला: कारोबारी अरविंद सिंह ने मांगी इच्छा मृत्यु, कोर्ट ने कहा- प्रॉपर आवेदन करें, अनवर ढेबर के साथ भेजा जेल

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले के आरोपी और शराब कारोबारी अरविंद सिंह ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. अरविंद सिंह ने पेशी के दौरान कहा कि वह इस सबसे तंग आ चुका है. उसकी मांग पर कोर्ट ने वकील से प्रॉपर तरीके से आवेदन करने को कहा है. यह भी कहा कि इस पर अलग से सुनवाई होगी.

वहीं दूसरे आरोपी अनवर ढेबर के साथ ही अरविंद सिंह को 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है. जबकि अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक EOW को रिमांड पर भेजा है.

ED ने शराब घोटाले केस में फरार शराब कारोबारी अरविंद सिंह को पहली बार दुर्ग के रामनगर मुक्तिधाम से 12 जून 2023 को गिरफ्तार किया था. अरविंद की माता कमला देवी का निधन हो गया था, उनके अंतिम संस्कार के लिए अरविंद पहुंचा था. शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह पिछले 10 महीने से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद था.

हाईकोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद ही EOW की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. 4 अप्रैल को अरविंद सिंह के साथ अनवर ढेबर को भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 14 दिन हिरासत में रखकर EOW ने पूछताछ की. इसके बाद आज (18 अप्रैल) कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 दिन के लिए 2 मई तक फिर से जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement