शराब घोटाला: निरंजन दास, नितेश और यश पुरोहित की आज कोर्ट में आमने-सामने पूछताछ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की रिमांड पर चल रहे रिटायर आईएएस निरंजन दास, कारोबारी नीतेश पुरोहित और यश पुरोहित को आज ACB-EOW स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर तीनों को रिमांड पर लिया था।

वही, रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर से तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। तीनों की दोबारा रिमांड बढ़ाने की मांग की जाएगी। बता दें कि, EOW ने चैतन्य और अनवर ढेबर के मैनेजर दीपेन चावड़ा को रिमांड पर लिया है। सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी है।

इसलिए हुई गिरफ्तारी

ईओडब्ल्यू का आरोप है कि, शराब घोटाले का पैसा सिंडिकेट के सदस्य अनवर ढेबर के पास आता था। आयकर विभाग की कार्रवाई से पहले यानी जनवरी 2019 से फरवरी 2020 तक अनवर यह पैसा जेल रोड स्थित गिरीराज होटल में रखवाता था।

यह होटल नीतेश पुरोहित और यश पुरोहित की है। यहीं से यह पैसा नेताओं, अधिकारियों, मंत्रियों और पार्टी फंड तक पहुंचाया जाता था। रकम पहुंचाने का काम अनवर का मैनेजर दीपेन चावड़ा करता था। दीपेन के जरिए ही भ्रष्टाचार का पैसा भिलाई भी भेजा गया।

जिसे लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू और चैतन्य ने मिलकर मैनेज किया। इसका हिस्सा तत्कालीन आयुक्त निरंजन दास के पास भी जाता था। इन्हीं आरोपों के चलते सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

Advertisements
Advertisement