Vayam Bharat

इटावा में शराब तस्कर गिरफ्तार, बिहार में होती थी सप्लाई

उत्तर प्रदेश :  इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी.यहां पुलिस के द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जो की अंग्रेजी शराब की बिहार में तस्करी किया करता था.

Advertisement

शराब तस्कर तक सूचना पर पहुंची पुलिस

इटावा जिले में बसरेहर पुलिस ने फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया.बताते चलें कि चौबिया पुलिस के द्वारा 8 अगस्त 2024 को एक ट्रक को पकड़ा गया था.

ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर मौजूद कार्टून के नीचे 396 अंग्रेजी शराब की पेंटीयां मौजूद थी.जिसकी कीमत 45 लाख रुपए की करीब बताई गई थी.इस मामले में पुलिस की तरफ से चालक को गिरफ्तार किया गया था जिसने अपने मालिक का नाम बताया था.

वहीं पुलिस फरार चल रहे मलिक को गिरफ्तार करने की तलाश कर रही थी तभी बसरेहर पुलिस को आपराधिक सूचना मिली कि कल्ला बाग के तिराहे पर इनामी शराब तस्कर विक्रम ठाकुर मौजूद है.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस के द्वारा तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया गया

तस्कर के पास से बरामद हुए फर्जी दस्तावेज

पुलिस के द्वारा पकड़े गए तस्कर की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 03 कूटरचित फर्जी आरसी, 02 फर्जी मोहर एवं 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के बहादुरगढ़ से बिहार तक अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करता था.दिनांक 08.08.2024 को मेरा साथी पंकज पुत्र सत्यनारायण निवासी तेलनी पूशो थाना विथान जनपद समस्तीपुर बिहार को पुलिस ने ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया था एवं मैं मौका पाकर वहाँ से भाग गया था.

Advertisements