जबलपुर: जिले में कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. आरोपी जोधपुर पड़ाव हाईवे के ब्रिज के नीचे मोटर सायकल से थैलों में कच्ची शराब रखे हुए, जो किसी को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने आरोपी के पास से कच्ची शराब जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन के मार्ग दर्शन में थाना गढ़ा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तिलवारा थाने के ASI हरगोविंद पटेल ने ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मोटर सायकल लिए नर्मदा घाट जाने वाले रास्ते में जोधपुर पड़ाव हाईवे ब्रिज के नीचे मोटर सायकल में थैलों में कच्ची शराब रखे हुए किसी को बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहा है.
सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान जोधपुर पड़ाव हाइवे ब्रिज के नीचे दबिश दी, जहां मुखबिर के बताए हुलिए का युवक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड टी 1136 पर बैठा हुआ दिखा. मोटर सायकल की टंकी पर 1 थैला एवं पीछे सीट में दोनों तरफ 1-1 थैला टांगे हुए था. युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज ठाकुर (गौंड़) पिता स्व. जगत सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तिखारी थाना बरगी बताया.
मोटर सायकल की टंकी एवं सीट में टंगे थैलों की तलाशी लेने पर तीनों थैलों में 10-10 लीटर वाली 6 कुप्पियों में लगभग 60 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 6 हजार रूपये भरी पाई गई. आरोपी सूरज ठाकुर (गौंड़) के कब्जे 60 लीटर कच्ची शराब तथा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड टी 1136 जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.