Vayam Bharat

नाबालिग को ढाल बनाकर शराब तस्करी का रैकेट भंडाफोड़, सेल्स मैन सहित 5 गिरफ्तार

खैरागढ़ : अवैध शराब को लेकर खैरागढ़ जिला पुलिस एक्शन मोड़ में है जहा पिछले दिनों नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था तो वहीं आज खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नाबालिक बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

पूरा मामला खैरागढ़ का है. जहां खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आज नाबालिक बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में खैरागढ़ शासकीय शराब दुकान के सेल्समैन को भी गिरफ्तार किया है.

जो नाबालिक को शराब बेचता था. पूरे मामले का खुलासा ए एस पी नेहा पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया.ए एस पी नेहा पांडे ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो नाबालिक बच्चे से शराब खरीदवाकर बेचने का काम करवाते थे.

पकड़े गए आरोपी मुकेश विश्वकर्मा. शिवम रजक. कृष्ण कुमार पाल और छोटू उर्फ गोल्डी सारथी नाबालिक से खैरागढ़ शासकीय शराब दुकान से शराब खरीदवाते थे. और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में इसकी बिक्री करते थे.

पुलिस ने पूरे मामले में शासकीय शराब दुकान के सेल्समैन नीलकमल देशमुख को भी गिरफ्तार किया है. जो नियम विरुद्ध नाबालिक को शराब बेचा करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक दो पहिया वाहन मोबाइल एवं 18 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 50000 रूपए आकी गई है.

सभी समान को जप्त कर  पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है वहीं आरोपी सेल्समैन के खिलाफ नाबालिक को शराब बेचने के लिए जेजे एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जा रही है.

खैरागढ़ पुलिस ने लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार कार्यवाही की जा रही है. परंतु जिले में यह पहली कार्यवाही है.

जहां अवैध शराब बिक्री में नाबालिक बच्चे को ढाल बनाकर तस्कर शराब बिक्री करवाते थे.पुलिस ने नाबालिक बच्चों से कराए जा रहे इस तरह के अपराधिक कृत्य की जानकारी साझा करने की अपील भी जिले वासियों से की है.

सीनियर  रिपोर्टर

 शशांक उपाध्याय 

 

Advertisements