उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 28 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट वाली Renault Kiger कार भी बरामद की गई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. 5 अगस्त 2025 को प्रतापनगर थाना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान चावंड ओड नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी चावंड ओड ने बताया कि वह पुरोहितों कि मादड़ी रोड नंबर 1 पर स्थित निर्मल चौधरी के ठेके से कमीशन पर अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टून भरकर गुजरात ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में क्या पुलिस और आबकारी द्वारा इस तरीके से संचालित दुकानों पर जो कि बिना वैध परमिट के भारी मात्रा में अवैध रूप से मदिरा कि बिक्री करते है पर कोई कार्रवाई कि जाएगी या मामले को अनदेखा कर लीपापोती कर दी जाएगी. चावंड ओड, पुत्र कालू ओड, निवासी बोरो का गुड़ा, अम्बेरी, थाना सुखेर, जिला उदयपुर। वर्तमान में वह मेघा आवास, रकमपुरा, थाना प्रतापनगर, उदयपुर में किराए पर रहता है
पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई सराहनीय है और इससे जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है. यह कार्रवाई शराब माफियाओं के लिए एक कड़ी चेतावनी है.