Left Banner
Right Banner

पंजाब से बिहार जा रही थी शराब, चन्दौली पुलिस ने पकड़ी 6012 लीटर की खेप

चन्दौली : थाना सैयदराजा और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक ट्रेलर से 680 पेटी (6012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है. तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो पंजाब का निवासी है.

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशन में जिले में शराब और पशु तस्करी पर रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है. इस अभियान के तहत थाना सैयदराजा और स्वाट/सर्विलांस की टीम प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ,उ.नि. आशीष मिश्रा (स्वाट/सर्विलांस टीम) सहित अन्य पुलिस कर्मीयो

आज 20 मार्च को सुबह 7 बजे NH-02 हाइवे के जेठमलपुर तिराहे पर एक ट्रेलर की चेकिंग की। ट्रेलर से पंजाब निर्मित “इंपीरियल ब्लू” ब्रांड की शराब की 680 पेटी बरामद की गई, जो केवल पंजाब में बिक्री के लिए थी.

गिरफ्तार तस्कर निवासी ग्राम मूसे, थाना चवाल, जिला तरणताल, पंजाब, ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दामों पर शराब खरीदकर बिहार राज्य में ऊंचे दामों में बेचता था, जहां शराब पर प्रतिबंध होने के कारण उसे उच्च कीमतें मिलती थीं.

इस मामले में थाना सैयदराजा पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बरामद शराब:
– 375 ML की “IMPERIAL BLUE” शराब की 380 पेटी (3420 लीटर)
– 180 ML की “IMPERIAL BLUE” शराब की 300 पेटी (2592 लीटर)
– 100 बोरी WallCURE वाल पुट्टी
– एक ट्रेलर वाहन संख्या PB23M2791

Advertisements
Advertisement