Swiggy, Zomato, ब्लिंकिट और बिगबास्केट पर मिलेगी शराब, ऐप करेंगे होम डिलीवरी

अब शराब खरीदने के लिए आपको लिकर शॉप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप घर बैठे आटे-दाल की तरह शराब भी ऑर्डर कर सकेंगे. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy, Zomato, ब्लिंकिट और बिग बास्केट आपके दरवाजे पर शराब डिलीवर कर के जाएंगे. अब आप घर बैठे मिनटों में शराब ऑर्डर कर सकेंगे. यहां जानें कि आप किन-किन राज्यों में चखने के साथ ऑनलाइन शराब भी ऑर्डर कर सकेंगे.

दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, केरल और गोवा जैसे राज्यों में Liquor ऑर्डर कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप आने वाले कुछ महीनों में स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और बिग बास्केट जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफार्म से शराब ऑर्डर कर पाएंगे.

कौन-कौन सी शराब की मिलेगी होम डिलीवरी?

ये सभी राज्य शराब की होम डिलीवरी की परमिशन के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हो सकता है कि शुरुआत में आपको केवल कम अल्कोहल वाले ड्रिंक्स- बीयर, लिकर और वाइन जैसे ड्रिंक्स की डिलीवरी की जाएगी.

पायलट प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक है, ऊपर बताए गए राज्यों के ऑफिशियल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, शराब बनाने वाली कंपनियों से ऑनलाइन डिलीवरी के फायदे और नुकसान पर बातचीत कर रहे हैं. इसकी शुरुआत में थोड़ा समय लग सकता है.

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म

अभी तक ये सभी प्लेटफॉर्म केवल खाने और घर का सामान ही डिलीवर किया करते थे. अब जल्द ही इन पर खाने के साथ-साथ शराब भी मिलना शुरू हो सकती है. इसका मतलब जिन लोगों को ठेके पर जाने में शर्म आती थी या लंबी लाइनों में खड़े होने से दुखी थे उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

पहले ही करलें ऐप डाउनलोड

स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और बिग बास्केट ये सभी फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप्स हैं. इन्हें आप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म पर आपको ऑनलाइन पेमेंट और कैशऑन डिलीवरी दोनों का ऑप्शन मिलता है. यानी आप प्रोडक्ट की पेमेंट पहले भी कर सकते हैं और डिलीवरी के बाद भी कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement