रायपुर समेत प्रदेश के 7 लोकसभा सीट में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। वोटिंग से 48 घंटे पहले यानि 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानों को बंद रहेगी। दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा,कोरबा,रायगढ़ ,सरगुजा ,लोकसभा क्षेत्र में 2 दिन का ड्राइ डे घोषित किया गया है।
इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन लगाया गया है। शराब के परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
3 किलोमीटर के दायरे में 48 घंटे बंद रहेंगी
7 लोकसभा सीटों के साथ लोकसभा क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा।
तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी
तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 7 मई को होने वाले मतदान की सुरक्षा में 20 हजार 200 जवानों की तैनाती की गई है। निर्वाचन आयोग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में EVM- VVPAT मशीन की कमीशनिंग का काम पूरा हो गया है।