बिहार के अररिया जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये से अधिक की विदेशी शराब जब्त की है. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर शराब को टैंकर में भरकर ला रहे थे. पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने तस्करों को पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना अररिया के जोकीहाट टोल प्लाजा की है. यहां उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. सिलीगुड़ी से शराब की बड़ी खेप टैंकर में छुपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने जब टैंकर को रुकवाकर जांच की तो उसमें से 3555 लीटर विदेशी शराब मिली, जिसे तस्करों ने बड़ी सफाई से छिपा रखा था.
उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम ने कार्रवाई की. जांच के दौरान टैंकर को रोका गया और जांच के दौरान शराब बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब की इस खेप के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे कहां पहुंचाया जाना था. बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. उत्पाद विभाग और पुलिस ऐसे मामलों पर निगरानी रख रही है.