जशपुर में पकड़ाई 50 लाख की शराब, ड्राइवर गिरफ्तार:हिमाचल प्रदेश से रांची तक की ड्राइविंग के लिए 45,000 दिए, बिहार ले जाया रहा था

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार रात पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक ट्रक से 734 कार्टून (6588 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक आंकी गई है। यह शराब बिहार ले जाया जा रहा था। यह मामला जशपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, एसएसपी शशि मोहन सिंह को सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध तरीके से शराब परिवहन किया गया है। जो कि जशपुर सीमा से गुजरने वाली है। इस पर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और सीमावर्ती क्षेत्रों में घेराबंदी के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस ने आगडीह गांव के पास एक संदिग्ध ट्रक (UP 12 AT 1845) को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में शराब पाया गया। जब पुलिस ने ड्राइवर से शराब परिवहन के दस्तावेज मांगे, तो वह पेश न कर सका। इसके बाद ट्रक को थाना परिसर लाया गया। इस तरह पुलिस ने ट्रक सहित 66 लाख का माल जब्त किया है।

जशपुर से होते हुए जाना था बिहार

पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम चिमाराम (26) बताया, जो कि राजस्थान के बाड़मेर जिला का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा से निकली थी। इसे चंडीगढ़, लखनऊ, अंबिकापुर, जशपुर और रांची होते हुए बिहार पहुंचाया जाना था।

रोपी को दिए थे 45,000 रुपए

इस नेटवर्क में हर प्रमुख पड़ाव पर ट्रक ड्राइवर को बदला जाता था। ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि एक ही व्यक्ति की पहचान से बचा जा सके और पुलिस की पकड़ से दूर रहा जा सके। आरोपी चिमाराम को हिमाचल प्रदेश से रांची तक की ड्राइविंग के लिए 45 हजार रुपए दिए गए थे।

दूसरा ड्राइवर पहुंचाने वाला था बिहार

इसके बाद ट्रक को आगे बिहार पहुंचाने के लिए दूसरा ड्राइवर तैनात किया जाना था। लेकिन जशपुर में ही इस ट्रक पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। पुलिस ने ट्रक से रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू, मैक्डोवेल नंबर 1 इन ब्रांडों की कुल 734 कार्टून जब्त की है, जिनमें कुल 6588 लीटर शराब भरी हुई थी।

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जशपुर पुलिस की अब तक की दूसरी बड़ी कार्रवाई

इस कार्रवाई को लेकर SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय शराब तस्करी पर जशपुर पुलिस की यह अब तक की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस नेटवर्क में और भी लोग संलिप्त हो सकते हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही इसके अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

इससे पहले फरवरी महीने में पकड़ा गया था शराब

बता दें इसके पहले भी फरवरी माह में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आघात के तहत तीन करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी। पुलिस ने इस मामले में दो ट्रकों समेत 1,574 पेटी में भरी 14,027 लीटर शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

 

Advertisements