उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक को शादीशुदा महिला से अवैध संबंध रखना महंगा पड़ गया. गर्लफ्रेंड के पति को दोनों के संबंधों का पता चल गया था. तब गर्लफ्रेंड से प्रेमी से कहा- सुनो, अब हम संबंध नहीं बनाएंगे. मेरे पति को पता चल गया है. बॉयफ्रेंड ने उसकी बात नहीं मानी. बोला- नहीं, मेरे साथ तुमको संबंध बनाने ही होंगे. बस फिर क्या था. महिला ने पति के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड का ही काम तमाम कर डाला.
बॉयफ्रेंड की हत्या कर उसकी लाश को बुलंदशहर जिले में ठिकाने भी लगा दिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया- डासना निवासी अब्दुल वाहिद नामक व्यक्ति की हत्या करके उसके शव को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था. हत्या के आरोप में गाजियाबाद जिले के मधुबन बापूधाम क्षेत्र निवासी अमित चौधरी (32) और उसकी पत्नी प्रियंका (31) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025