उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कूल न जाना पड़े इसलिए एक छात्र नहर के पास झाड़ियों में छिप गया. बच्चा जब काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजन काफी डर गए. उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद जब नहर किनारे बच्चे की साइकिल पड़ी हुई मिली तो परिजनों का शक हुआ कि कहीं बेटा नहर में तो नहीं डूब गया. इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव में रहने वाला पांचवी क्लास का छात्र रामकेश स्कूल न जाने की जिद करके, शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकाला था. इसके बाद उसके मन में स्कूल न जाने को लेकर तरह-तरह के बहाने आए और फिर वह गांव की पुलिया पर नहर के किनारे अपनी साइकिल छोड़कर झाड़ियों में छुप गया. रामकेश के घर न लौटने पर घर वाले उसे स्कूल भेजने के लिए घर से ढूंढने निकले, तो उसकी साइकिल नहर के किनारे पड़ी हुई मिली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
काफी देर तक घर वालों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद घर वालों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए उफनाती नहर में रामकेश के डूब जाने की बात बताई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने नहर में चलाया सर्च ऑपरेशन चलाया. गोताखोर और ग्रामीण सभी रस्सी और वोट की मदद से छात्र को ढूंढने लगे, लेकिन करीब 6 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला.
झाड़ियों में छिपा हुआ था छात्र
इसी बीच एक गांव वाले ने देखा कि बच्चे की केप झाड़ियों में पड़ी हुई है. झाड़ियों में जब तलाशी ली गई तो वहां रामकेश छिपा हुआ बैठा हुआ था. थाना बिधनू प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर वालों से मिली जानकारी के अनुसार, नहर में बच्चों के डूब जाने की संभावना के चलते सुबह 8 बजे से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें गोताखोर ,पीएसी वोट के साथ ही गांव वाले खुद ढूंढने का प्रयास करते रहे.
पुलिस ने छात्र को समझाया
छात्र रामकेश के झाड़ियां में मिलने के बाद मां के आंसू खुशी के छलक गए. मामले में पुलिस अधिकारियों ने बच्चे से बात करके उसे समझा कर भविष्य में ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी है. फिलहाल घटना में रामकेश के मिल जाने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.