छोटा बच्चा जान के… बच्चे ने जहरीले कोबरा को दांत से काट डाला, सांप की हो गई मौत

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड स्थित मोहझी बनकटवा गांव में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक वर्षीय मासूम गोविंदा कुमार ने खेल-खेल में जहरीले कोबरा सांप को अपने दांत से काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चा कुछ ही देर बाद बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement1

परिजन पहले आनन-फानन में गोविंदा को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (GMCH) रेफर कर दिया. वहां के चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.

गोविंदा की दादी मातेश्वरी देवी ने कहा कि बुधवार को दोपहर के समय उसकी मां लकड़ी तोड़ने गई थी और बच्चा कुछ ही दूर पर खेल रहा था. इसी दौरान गेहूवन प्रजाति का जहरीला सांप वहां आ गया. किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी, लेकिन खेलते-खेलते गोविंदा ने सांप को पकड़ लिया और दांत से काट लिया. इससे कोबरा की वहीं मौके पर ही मौत हो गई. इस अनोखी घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है. लोग हैरान हैं कि इतना छोटा बच्चा किस प्रकार सांप को काट सका और खुद उसकी जान बच गई. चिकित्सकों का कहना है कि समय रहते इलाज मिलने से गोविंदा की जान बच पाई है.

डॉक्टरों ने कही ये बात

चिकित्सकों के मुताबिक, यह मामला दुर्लभ है लेकिन संभव है कि बच्चे के काटने से सांप के मुंह या सिर में गंभीर चोट आई हो, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं बच्चे को हल्का विष लगने से बेहोशी आई. लेकिन समय पर इलाज से वह खतरे से बाहर है. यह घटना जहां एक ओर लोगों को हैरान कर रही है. वहीं बच्चे के साहस और किस्मत को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं.

Advertisements
Advertisement