देवास के पार्क में छोटी बच्चियों से छेड़छाड़, 15 साल के बच्चे को चाकू मारा… थाने पहुंचे हिंदू समाज के लोग

देवास (Dewas News)। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मल्हार स्मृति पार्क में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पार्क में खेलने गए छोटे बच्चों और बच्चियों से दूसरे समुदाय के कुछ लड़कों ने मारपीट कर दी। बच्चियों के साथ पहले छेड़छाड़ की गई और जब उन्होंने अपने भाइयों को बताया, तो कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया।

Advertisement1

हमले में एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया। घायल बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित बच्चों के स्वजन और बड़ी संख्या में हिंदू समाजजन कोतवाली थाना पहुंच गए। मामला पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंचा। लोगों ने रात में थाने पहुंचकर सीएसपी दिशेष अग्रवाल, टीआई श्यामचंद्र शर्मा से घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की।

वहीं एसपी पुनीद गेहलोद के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सीएसपी और नाहर दरवाजा पुलिस की मौजूदगी में रात में ही पार्क और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आधी रात को घर-घर दबिश देकर घटना में शामिल लड़कों को पकड़ा। इस मामले में 8 लड़कों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

इनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 1 की तलाश जारी है। सभी आरोपित भी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 109, 115(2), 118(2), 351(3), 190, 191(2), 191(3) और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण में देर रात से सुबह तक आरोपितों की धरपकड़ चलती रही।

Advertisements
Advertisement