Left Banner
Right Banner

लुधियाना: शादीशुदी निकली लिव- इन पार्टनर, सच जानते ही प्रेमी ने हाथ पैर बांधे और उतार दिया मौत के घाट

पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. मृतक का नाम राधिका है जबकि उसकी हत्या का आरोप उसके लिव इन पार्टनर सुनील कुमार पर है. ये घटना वैसे तो आठ जून की है लेकिन सुनील कुमार को अब जाकर गिरफ्तार किया गया है. हत्या की वजह राधिका का पहले से शादीशुदा होना बताया जाता है जिसकी जानकारी मिलने पर सुनील उससे नाराज था.

पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा से स्थानीय अधिकारियों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी सुनील कुमार को धानेपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया गया है. अब पंजाब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाने की तैयारी में है.

पंजाब पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर आदित्य शर्मा ने बताया कि आरोपी सुनील धानेपुर क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव का रहने वाला है. उसकी मुलाकात लुधियाना में 20 साल की राधिका से हुई थी. शर्मा ने बताया, ‘सुनील काम के लिए लुधियाना आया था. वहां राधिका से मुलाकात और कुछ दिनों की दोस्ती के बाद वह उसके साथ रहने लगा.’

दोनों पिछले छह महीने से लुधियाना के फतेहगंज इलाके में किराए के मकान में लिव- इन में रह रहे थे. सब कुछ ठीक था लेकिन हाल ही में सुनील को पता चला कि राधिका पहले से शादीशुदा है – यह बात उसे बहुत खटक गई और उसने राधिका की हत्या कर डाली.

अधिकारी ने कहा,’घटना से कुछ दिन पहले सुनील को राधिका का अतीत पता चला, जिससे दोनों में बहस हुई. 8 जून की रात को विवाद बढ़ गया और गुस्साए सुनील ने कथित तौर पर राधिका के हाथ-पैर बांध दिए. उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर वहां से भाग गया.’ राधिका के भाई राहुल ने उसकी मौत के बाद पुलिस से संपर्क किया और उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisements
Advertisement