हाल में दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. उसे एक सूटकेस के अंदर रखकर जला दिया गया था. जांच में पुलिस को मालूम हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे जला दिया गया था. मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी के बाद एक- एक कर परतें खुलना शुरु हुई तो पुलिस के पांव तले जमीन खिसक गई.
चचेरे भाई के साथ लिव-इन में रहती थी शिल्पा
जांच में पता लगा कि 22 साल की मृतका का नाम शिल्पा पांडे है और वह बीते एक साल से अमित तिवारी के साथ खोड़ा कॉलोनी में लिव इन में रह रही थी. वह उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी. लेकिन हैरानी की बात है कि अमित कोई और नहीं बल्कि शिल्पा का ही चचेरा भाई था.
नशे में घोंट दिया गला
25 जनवरी को अमित काफी नशे में था जब एक बार फिर उसका शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा का गला घोंट दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त और पेशे से कैब ड्राइवर अनुज कुमार को फोन किया.
पुलिस ने बताया- अमित शव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं पर ठिकाने लगाना चाहता था. वो अपनी ह्युंडई वर्ना कार से अनुज के साथ रेकी करने निकला लेकिन अगले दिन 26 जनवरी के हाई अलर्ट के चलते 2 जगहों पर उसकी चेकिंग हुई. ऐसे में उसने आसपास ही शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
सुबह 1:45 बजे सुनसान में ले जाकर लगा दी आग
पुलिस के अनुसार – इसके बाद उसने गाजीपुर से एक पेट्रोल पंप से 160 रुपए का डीजल लिया . शव को सूटकेस में पैक किया और 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे गाजीपुर में सुनसान जगह पर फेंककर सूटकेस को आग लगा दी. इसके बाद वह अनुज को छोड़कर ग्रेटर नोएडा चला गया. वह प्रयागराज भागने की फिराक में था लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि हमें हत्या की जानकारी सुबह 4:10 बजे मिली. जब हम मौके पर पहुंचे के बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी,कुछ नहीं बचा था उसमें. सीसीटीवी की जांच में यूपी नंबर ह्युंडई वर्ना गाड़ी संदिग्ध मिली. गाड़ी लोनी के एक शख्स के नाम से रजिस्टर्ड थी.
लोनी में जब उस शख्स से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने गाड़ी अमित तिवारी नाम के शख्स को बेच दी है. इसके बाद अमित तिवारी के बारे में जानकारी मिली और उसे पकड़ा गया. शिल्पा पांडे और अमित दोनों की ही उम्र 22 साल थी. शिल्पा के माता पिता सूरत में रहते हैं और वहीं काम करते हैं.