Stuntman Death News: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. डायरेक्टर पा.रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है. सेट पर कार स्टंट करते हुए एक फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की मौत हो गई है. साउथ एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्टंटमैन राजू के निधन की पृष्टि की है. साथ ही उनकी मौत पर दुख भी जताया है.
कैसे हुआ सेट पर हादसा?
डायरेक्टर पा. रंजीत, नागपट्टिनम में अपनी नई फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर स्टंट करते हुए एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें स्टंटमैन की जान चली गई. पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. लेकिन अब सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक खतरनाक स्टंट करते हुए ही बड़ा हादसा हुआ.
Shocking: : Stunt master SM Raju tragically lost his life while performing a high-risk car stunt during a film shoot in Tamil Nadu.
These real heroes risk everything behind the scenes, often for little recognition or reward.#SMRaju #Stuntman #FilmSetTragedy #RealHeroes… pic.twitter.com/LfbOkY36s1
— Vayam Bharat (@vayambharat) July 14, 2025
स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई. गाड़ी सीधे नीचे गिरी और उसका आगे का हिस्सा जोर से जमीन से टकराया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू को गाड़ी से निकाला जा रहा है. ये हादसा बीते दिन 13 जुलाई को हुआ. हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई.
स्टंट आर्टिस्ट की मौत से दुखी एक्टर विशाल
स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) के निधन से तमिल एक्टर विशाल को गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने इस मुश्किल वक्त में स्टंट आर्टिस्ट के परिवार की मदद करने का वादा किया है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर कहा- इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि हमारे बहादुर स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) का आर्या और रंजीत की फिल्म के लिए कार स्टंट करते हुए निधन हो गया है. मैं उन्हें कई सालों से जानता था, उन्होंने मेरी फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट किए थे. वो एक बहादुर इंसान थे.
‘उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस गम को सहने की ताकत मिले. मैं सिर्फ ट्वीट ही नहीं कर रहा, बल्कि उनके परिवार की हर संभव मदद करूंगा, क्योंकि मैं भी इसी फिल्म इंडस्ट्री से हूं और उन्होंने कितनी ही फिल्मों में अपना योगदान दिया है. दिल की गहराइयों से और अपना फर्ज समझते हुए, मैं उनके परिवार को सपोर्ट करूंगा.’
बता दें कि इस दुखद घटना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. कई बड़े स्टार्स और फैंस स्टंट आर्टिस्ट राजू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मगर फिल्म के हीरो आर्या और डायरेक्टर पा. रंजीत ने इस हादसे के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.