रीवा : जिले में लाइव सुसाइड मामले में सिरमौर पुलिस ने जांच के बाद मृतक की सास और पत्नी ‘(मां-बेटी) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि सिरमौर थाना क्षेत्र के ग्राम अमनओढिया निवासी शिवकुमार तिवारी ने बिगत 13 मार्च को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. इस घटना के 4 दिन बाद लाइव सुसाइड का वीडियो सामने आया था.
मृतक द्वारा आत्महत्या के लिए अपनी सास और खुद की पत्नी को जिम्मेदार बताया था जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की और यह पाया कि होलिका दहन के लिए मृतक अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया था.
जहां विवाद की स्थिति निर्मित हुई और इसी से आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी प्रिया और सास गीता दुबे पति विनायक दुबे निवासी रिमारी थाना बैकुंठपुर को बीएनएस की धारा 108 के तहत गिरफ्तार किया गया है.