-Ad-

रायगढ़ के मंदिर में 10 लाख की चोरी का LIVE-VIDEO:प्लास्टिक ओढ़कर घुसा, लोहे की रॉड से ताला तोड़ा; सोने का हार-कैश लेकर फरार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में श्री श्याम मंदिर में 10 लाख की चोरी हुई है। चोर ने मेन गेट का ताला तोड़कर भगवान पर चढ़ा सोने हार और 2 दानपेटी से कैश पार कर दिया है। सोने के हार की कीमत 8 लाख बताई जा रही है। घटना का CCTV भी सामने आया है। आरोपी सफेद रंग की प्लास्टिक ओढ़कर और लोहे की रॉड के साथ मंदिर में घुसा था।

Advertizement

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पुजारी और श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के अंदर बाबा श्याम का हार समेत 2 दान पेटी गायब है। जिसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। सोने के हार की कीमत करीब 8 लाख और 2 लाख कैश की चोरी की गई है। चोरी रात डेढ़ बजे की गई है। मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में चोर कैद हुआ है।

प्लास्टिक को ओढ़कर मंदिर में घुसा

आरोपी सफेद रंग की प्लास्टिक को ओढ़कर मंदिर में घुसा। इसके बाद उसने बाहर के गेट से चिपका कर एक बड़े फ्लैक्स को लगा दिया। ताकि उसकी गतिविधियां नजर नहीं आए। फ्लैक्स मंदिर के अंदर ही था।

सोने का हार और कैश लेकर फरार

इसके बाद आरोपी लोहे की रॉड से ताला तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। ताले को तोड़कर आरोपी मंदिर के भीतर घुसा और सोने का हार और कैश लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मंदिर में 2 दानपेटियां थी। जिसमें करीब 2 लाख रुपए कैश थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल, पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मंदिर में चोरी का आकलन भी किया जा रहा है। ताकि कुल कितने की चोरी हुई है यह स्पष्ट हो सके।

Advertisements