मुर्गी के अंडे से निकली छिपकली! चौंकाने वाला वीडियो वायरल, जांच के लिए खाद्य विभाग ने लिया सैंपल..

उत्तराखंड में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हरिद्वार जिले के लक्सर में मुर्गी के अंडे के अंदर से छिपकली निकली है. अंडे के अंदर से छिपकली निकलने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो का खाद्य सुरक्षा विभाग ने संज्ञान लिया. इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग टीम लक्सर पहुंची और अंडे के सैंपल लिए.

Advertisement

मुर्गी के अंडे से छिपकली निकलने का मामले पर जब जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि लक्सर के गनौली गांव निवासी अर्शदीप ने तीन दिन पहले लक्सर में रेल ओवर ब्रिज के नीचे से अंडे खरीदे थे. घर लाकर उन्होंने उन अंडों को उबाला तो उसमें एक अंडे के बीच से छिपकली निकली. अर्शदीप ने मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से की.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के मुताबिक उन्होंने अड़े का सैंपल ले लिया है. साथ ही इलाके में अंडों की दुकानों पर छापेमारी भी की गई है. वहीं जिस दुकानदार से ये अंडे बेचे थे, उससे भी पूछताछ की गई है. उसने बताया कि वो अंडे बाहर से खरीदकर लाता है. इसीलिए मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

 

Advertisements