Vayam Bharat

गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार

गरियाबंद: गरियाबंद जिले के मैनपुर में बुधवार को मिड डे मील खाने से कुल 23 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चों को आनन फानन में अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है. फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज जारी है.

Advertisement

मिड डे मील खाकर बच्चे पड़े बीमार: ये पूरी घटना गरियाबंद जिले के नैमपुर का है. यहां पीपल खुंटा मिडिल स्कूल मेंमिड डे मील खाने के बाद 23 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई. इसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक संतोष जगत ने बच्चों के पालकों को सूचित किया. इस बीच 108 एंबुलेंस बुलाई गई. शाम 4:30 बजे तक सभी बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है.

“मेरा बच्चा आंगनबाड़ी से कल जैसे ही घर आया उल्टी करने लगा. उसे अस्पताल में भर्ती कराए हैं. इलाज जारी है.” – तिलचंद मांझी, पालक, सुपेबेड़ा

सभी बच्चे खतरे से बाहर: जानकारी के मुताबिक दाल में मरी हुई छिपकली पाया गया था. जब तक इसका पता चला, तब तक कई बच्चों ने खाना कर लिया था. खाना खाने के बाद अचानक बच्चों को सिर दर्द, उल्टी और चक्कर जैसी समस्याएं होने लगी. इसके बाद प्रधान पाठक ने बच्चों के परिजनों को और 108 एंबुलेंस को सूचना दी. सभी प्रभावित बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

“स्कूल में पूछने से पता चला कि बच्चों के खाना खाने के बाद तबियत बिगड़ी है. सभी बच्चे ठीक हैं. एक बच्चे की हालत बहुत अच्छी नहीं है.”-डॉक्टर प्रकाश साहू, बीएमओ, देवभोग

बीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात: फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी के बाद बीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. साथ ही पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में मिड डे मील पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

Advertisements