रीवा में LLB तृतीय समेस्टर का पेपर लीक, विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

रीवा के APSU विश्वविद्यालय ने गुरुवार को होने वाली एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त कर दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा में पेपर लीक होने की सूचना मिलने की बात कही है. दरअसल, रीवा के सोहागी कॉलेज ऑफ एजुकेशन खटिया में पेपर लीक होने की सूचना मिली थी. इसके लिए विश्वविद्यालय से एक टीम भेजी गई थी.

Advertisement

यहां इस बात की पुष्टि हुई कि समय से पहले पेपर खोलकर लीक कर दिए गए. लेकिन परीक्षा दोपहर 1 बजे से हो रही थी, लेकिन सुबह से ही छात्रों को कई प्रश्नपत्रों के बारे में पता चल गया.

 

इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोहागी कॉलेज ऑफ एजुकेशन खटिया का परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर दिया. बताया गया कि फोरेंसिक की क्रिमिनोलॉजी एंड पेनोलॉजी की परीक्षा थी. यह वैकल्पिक विषय है. इसमें सिर्फ एक पेपर देना था.

बताया गया कि आमतौर पर पेपर लीक या अन्य कारणों से परीक्षा पहले ही निरस्त कर दी जाती है, लेकिन इस बार परीक्षा स्थगित कर दी गई. विश्वविद्यालय ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया.

 

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने सोहागी महाविद्यालय का केंद्र निरस्त कर दिया है, जहां के छात्र अब टीडी कॉलेज चाकघाट में परीक्षा देंगे. जारी आदेश में बताया गया कि एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आज 7 फरवरी  तथा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कल यानी 8 फरवरी को टीडी कॉलेज चाकघाट में होगी. परीक्षा केंद्र निरस्त करने के साथ ही विश्वविद्यालय की एक टीम खटिया पहुंच गई थी, जहां से परीक्षा संबंधी सामग्री भी जब्त कर रीवा लाई गई.

 

Advertisements