जांजगीर चांपा जिले में सोमवार को बम्हनीडीह-बिर्रा मार्ग पर एक कैप्सूल वाहन ने फिर से एक छात्रा की जान ले ली। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एलएलबी की पढ़ाई कर अपने परिवार के सपनों को साकार करने की राह पर थी उमा कश्यप, लेकिन इस हादसे ने उनके सपनों और परिजनों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया।
जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह में एक अनियंत्रित कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार दो बहनों को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी पर सवार उमा कश्यप कैप्सूल वाहन के पहिए के नीचे आ गई और सड़क पर घसीटते हुए ले जाई गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी बहन सड़क किनारे गिरने से मामूली रूप से घायल हुई। घटना की सूचना मिलते ही बम्हनीडीह पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को घायल बहन ने बताया कि मृतका का नाम उमा कश्यप था, जो बिर्रा गांव से जांजगीर एलएलबी की पढ़ाई के लिए जा रही थी। वह अपनी बहन को स्कूटी से छोड़ने जा रही थी, तभी एक अनियंत्रित कैप्सूल वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर कैप्सूल वाहन को कब्जे में ले लिया है। वाहन छोड़कर फरार हुए चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।