दूसरी ओपन काउंसलिंग के बाद भरी सकी LLM की सीटें:PRSU में ट्रेडिशनल कोर्स की अधिकतर सीटें खाली,

रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विवि में ग्रेजुशन और पोस्ट ग्रेजुशन कोर्स में इस साल एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कम आ रहे हैं। प्रदेश के महाविद्यालयों और विवि अध्ययन शालाओं में दाखिले की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई थी। लेकिन इस तारीख तक PRSU में ग्रेजुशन की केवल 38.8% और पोस्ट ग्रेजुशन की 45.41% खाली रह गई है।

Advertisement1

जिसके बाद PRSU एडमिनिस्ट्रेशन ने उच्च शिक्षा विभाग को इन सीटों काे भरने के लिए 20 दिन का समय और मांगा है। अपने एप्लिकेशन में PRSU ने लिखा है कि प्रवेश की अंतिम तिथि में आगे बढ़ाई जाए। ताकि खाली रह गई सीटें भरी जा सकें। सिर्फ बीबीए, बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों की सीटें ही भरी हैं।

एलएलएम में भी 45 में से सिर्फ 19 सीटें ही भर पाई थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने एलएलएम की सीट भरने के लिए छह अगस्त को ओपन काउंसलिंग कराई। इस ओपन काउंसलिंग के जरिए एलएलएम की बाकी बची 26 सीट भर गई हैं। हालांकि अन्य दूसरे ट्रेडिशनल कोर्स में सीटें अब भी खाली हैं।

वहीं कई कॉलेजों में तो जहां कुई कोर्स में एक भी स्टूडेंट ने दाखिला नहीं लिया हे। इन महाविद्यालयों ने भी खत लिखकर रविवि से मांग की है कि पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को एक अवसर प्रवेश के लिए दिया जाए।

CBSE ने सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो स्टूडेंट CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पास हो गए, उन्हें कॉलेज में एडमिशन का मौका मिल रहा है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा 19 अगस्त को थी।

12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री एग्जाम में 34,059 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 17,348 छात्र और 16711 छात्राएं थीं। इसमें से 16,747 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में पास कर ली है। प्रवेश की अंतिम तिथि समाप्त होने के कारण इन्हें कॉलेजों में में प्रवेश नहीं मिलपा रहा था।

 

Advertisements
Advertisement